कैथल में अफीम समेत एक काबू
कैथल, 18 अप्रैल (हि.स.)। एंटी नारकोटिक्स सेल ने गुहला क्षेत्र से एक नशा तस्कर को 204 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी एसआई बलराज सिंह की अगुवाई में एसआई जोगिंद्र सिंह की टीम को सूचना मिली थी कि खत्री मोहल्ला गुहला निवासी बलबीर सिंह अपनी स्कूटी में अफीम रखकर आसपास के इलाके में सप्लाई करता है। पुलिस ने गुरुवार देर शाम बलबीर सिंह के घर पर रेड की और उसे काबू कर लिया। ईटीओ कैथल दीपक के सामने जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक पॉलिथीन मिला, जिसमें से 204 ग्राम अफीम बरामद हुई। थाना गुहला में उसके खिलाफ मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे एएसआई अमित कुमार ने बलबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।