फरीदाबाद में तीन नाबालिगों को रेस्क्यू कर परिजनों को सौंपा
फरीदाबाद, 3 नवंबर (हि.स.)। ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने तीन नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू कर उनके जीवन को सही दिशा दिखाने के लिए व उनकी देखभाल के लिए परिजनों को प्रेरित करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने शुक्रवार को बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्य करते हुए फरीदाबाद पुलिस के थाना सेक्टर-17 के एरिया से क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने तीन नाबालिग बच्चे को भीख मांगते हुए रेस्क्यू किया है। जिसमें बच्चों की उम्र 6 वर्ष,7 वर्ष व 6 वर्ष है। तीनों बच्चो का नाम, पता पूछ कर सीडब्ल्यूसी के आदेशानुसार इनके परिजनों के हवाले किया गया। तीन बच्चों के परिजनों को बच्चों की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और हिदायत देते हुए सकुशल बच्चों को परिजनों हवाले किया है। बच्चों के परिजनों ने क्राइम ब्रांच कैट का तहे दिल से धन्यवाद किया।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।