फतेहाबाद: सरकारी स्कूल की छुट्टी के बाद शाम को चौपाल में भी शिक्षा लेंगे विद्याथी
जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क पढ़ाई एवं कोचिंग केंद्र खोले
फतेहाबाद, 7 जुलाई (हि.स.)। मानव सेवा वेलफेयर सोसाइटी भूना ने जरूरतमंद विद्यार्थियों को नि:शुल्क पढ़ाई एवं कोचिंग देने का सराहनीय कदम उठाया है। सोसाइटी ने रविवार से गुरु रविदास धर्मशाला वार्ड नंबर 5 व 9 में गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करवाने का काम शुरू किया गया।
मानव सेवा वेलफेयर सोसाइटी भूना के प्रधान सुखविंदर बैंस ने बताया कि गरीब परिवारों के बच्चों का सरकारी स्कूल में पढ़ाई का बेस मजबूत नहीं हो रहा, इसलिए बच्चों के भविष्य को देखते हुए समिति में स्कूल के अतिरिक्त वार्ड की चौपाल में सामूहिक रूप से बच्चों को किताबें पढ़ाई जाएगी और उन्हें प्राइवेट स्कूलों के बच्चों की तरह बेस मजबूत बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में वार्ड नंबर 5 में उच्च शिक्षित अध्यापक व अध्यापिकाएं बच्चों को पढ़ाई करवा रहे है, इसलिए लोगों को अपने सभी छोटे बच्चों को समय अनुसार भेजने का काम करें। बच्चों की पढ़ाई पर जो भी खर्चा आएगा वह मानव सेवा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया जाएगा।
प्रधान ने बनाया कि अभी फिलहाल यहां पर नर्सरी से लेकर पांचवी तक के बच्चों को शिक्षा दी जाएगी, जिसके कुछ दिनों बाद आगे की कक्षाओं के विद्यार्थियों को मौका दिया जाएगा। कक्षा छठी से दसवीं के विद्यार्थियों को ट्यूशन फ्री पढ़ाया जाएगा। यह गुरु रविदास धर्मशाला व बाबा राणाधीर मंदिर के नजदीक वार्ड नंबर 9 व वार्ड नंबर 5 में पढ़ाई केंद्र खोल दिए गए हैं। सोसाइटी के प्रधान सुखविंदर सिंह बैंस ने बताया कि मानव सेवा वेलफेयर सोसाइटी गरीब लोगों की मदद में लंबे समय से प्रयासरत है। सोसाइटी ने गरीब लोगों को सर्दियों के दिनों में गर्म कंबल व चप्पल- जूते इत्यादि का वितरण किया जा चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।