हिसार: हर व्यक्ति को खुद को अपग्रेड कर नई तकनीकों से जुडऩा जरूरी: प्रो. बीआर कम्बोज

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: हर व्यक्ति को खुद को अपग्रेड कर नई तकनीकों से जुडऩा जरूरी: प्रो. बीआर कम्बोज


हिसार, 2 नवम्बर (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कहा है कि सीखना एक निरंतर प्रक्रिया है। जरूरत है तो बस अपने अंदर इच्छाशक्ति, लगन, एकाग्रता, संकल्प, मेहनत, अनुशासन जैसे गुण पैदा करने की। अगर हम इन गुणों को अपनाकर किसी भी कार्य को करते हैं तो निश्चित रूप से हमें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। इसलिए हर कर्मचारी को अपने भीतर उपरोक्त गुणों को विकसित कर अपने काम का निर्वहन करना चाहिए। वे गुरुवार को विश्वविद्यालय के मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय की कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा प्रबंधन अकादमी की ओर से गैर शिक्षण कर्मचारियों की विभागीय परीक्षा के लिए आयोजित पांच दिवसीय ट्रेनिंग कोर्स के शुभारंभ अवसर पर संबोधन दे रहे थे।

इस ट्रेनिंग में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गैर-शिक्षक कर्मचारी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि विज्ञान के इस युग में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी तेजी के साथ बदलाव आ रहे हैं। इस बदलते परिवेश में हर कर्मचारी को अपनी कार्यकुशलता के लिए खुद को अपग्रेड करना व नई तकनीक को भी अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि एक अनुशासित कर्मचारी योग्यता, कौशल एवं क्षमता के बल पर प्रत्येक कार्य का सरलता से निपटान कर सकता है। मुख्यातिथि ने कहा कि यह विश्वविद्यालय एक बड़ा प्लेटफार्म है, जहां आयोजित होने वाले ट्रेनिंग कोर्सों से हर प्रतिभागी को आत्मविश्वास, एकाग्रता, कड़ी मेहनत व इच्छाशक्ति जैस गुण अपने भीतर विकसित करने में सहायता मिलती है। उन्होंने प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वे ईमानदारी व कत्र्तव्य निष्ठता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें ताकि वे विश्वविद्यालय के कार्यक्षेत्र नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर सकें।

मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक डॉ. मंजू महता ने मुख्यातिथि सहित उपस्थित अधिकारियों का स्वागत किया और इस ट्रेनिंग कोर्स की विषय वस्तु के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उपरोक्त निदेशालय में संयुक्त निदेशक व कोर्स संयोजक डॉ. मंजु नागपाल महता ने मंच संचालन किया, जबकि सहायक वैज्ञानिक व सह कोर्स संयोजक डॉ. जितेंद्र भाटिया ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक, विभागाध्यक्ष, वैज्ञानिक व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

Share this story