जींद में गन्ना किसानाें की मांग, बंद हाें ऑनलाइन टाेकन

WhatsApp Channel Join Now
जींद में गन्ना किसानाें की मांग, बंद हाें ऑनलाइन टाेकन


गन्ना किसानाें ने एमडी काे दिया ज्ञापन

जींद, 11 जनवरी (हि.स.)। शनिवार को द जींद कोऑप्रेटिव सहकारी शुगर मिल में किसान शुगर मिल प्रधान अजमेर लोहान की अध्यक्षता में एकत्रित हुए और मांगों काे लेकर ज्ञापन एमडी को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि ऑनलाइन टोकन बंद रखे जाएं ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो। किसानों ने चेताया कि ऑनलाइन टोकन सिस्टम किया गया तो वो शुगर मिल को गन्ना नही देंगे।

किसानों ने बताया कि शुगर मिल चलते ही गन्ना ट्राली का ऑनलाइन टोकन सुविधा थी। परंतु इस वर्ष गन्ने के किसान कम होने व खुली पर्ची होने की वजह से किसान टोकन लगाने के बाद रात को मिल में नही आते थे। जिस कारण मिल में नो कैन की समस्या हो जाती थी। इसलिए सभी किसानों ने मिलकर ऑनलाइन टोकन बंद का करने का निवेदन किया।

तब से बरसात का दिन छोड़ कर मिल को लगातार गन्ना मिल रहा है। इसलिए इस पिराई सीजन के लिए ऑनलाइन टोकन सुविधा को बंद रखा जाए ताकि मिल को नो केन बंद नहीं करना पड़े की समस्या ना आए। एमडी शुगर मिल ने किसानों को आश्वासन दिया कि जो भी किसानों के लिए अच्छा होगा, वह किया जाएगा। किसानों को किसी तरह की परेशानी नही आने दी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story