जींद : मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत प्लाटों का ड्रा सोमवार को

जींद : मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत प्लाटों का ड्रा सोमवार को
WhatsApp Channel Join Now
जींद : मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत प्लाटों का ड्रा सोमवार को


जींद, 23 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत सफीदों और जुलाना के आवेदकों द्वारा बुकिंग करवाए गए प्लाटों के नबरों ड्रॉ 24 जून को चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में किया जाएगा। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम 26 जून को रोहतक में आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह मुख्यातिथि होंगे।

डीसी मोहम्मद इमरान राजा ने रविवार को जारी जानकारी में बताया कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत सरकार द्वारा चरखी दादरी, फतेहाबाद, झज्जर, जुलाना, पिंजौर, महेंद्रगढ़, सफीदों, सिरसा, गोहाना, जगाधरी और रेवाड़ी शहर के लिए फरवरी 2024 में ऑनलाइन माध्यम से बुकिंग करवाई गई थी। इनमें को घुमंतू जाति, विधवा श्रेणी और अनुसूचित जाति के लोग शामिल थे। उन्होंने बताया कि जिला में जिन लोगों द्वारा प्लाटों के लिए बुकिंग करवाई गई थी, उनका ड्रा चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में 24 जून को निकाला जाएगा। सभी आवेदकों को इस कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिन आवेदन के प्लॉट आवंटित होंगे, उनमें से कुछ को रोहतक में 26 जून को आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह अपने हाथों से प्लाटों के अधिकृत पत्र प्रदान करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि जुलाना में घुमंतू जाति के दो, विधवा श्रेणी में 17, अनुसूचित जाति में 70 अन्य 45 यानी कुल 134 आवेदकों ने बुकिंग करवाई थी। इसी प्रकार से सफीदों में घुमंतू जाति के पांच, विधवा श्रेणी में 27, अनुसूचित जाति में 50 अन्य में 173 और इस प्रकार से कुल 255 आवेदकों ने प्लाटों की ऑनलाइन बुकिंग करवाई थी। इन प्लाटों के नंबर के लिए ड्रॉ 24 जून को निकाला जाएगा। ड्रॉ के पूरे कार्य की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। प्रदेश सरकार की यह योजना हाउसिंग फॉर ऑल के उद्देश्य को साकार करने को लेकर है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story