जींद: संतुलन खोकर कार पेड़ से टकराई, एक महिला की मौत, तीन गंभीर
जींद, 11 अगस्त (हि.स.)। सफीदों-जींद सड़क मार्ग पर गांव बुढ़ाखेड़ा के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास रविवार को संतुलन खोकर एक कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस घटना में कार में सवार तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचार हिसार निवासी कुसुम (59) के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान डा. सुरेश (51), उनके बेटे अभिनव (22) व तुषार (20) के रूप में हुई है। सभी घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर डाक्टरों ने कुसुम को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों को गंभीरावस्था में पीजीआई खानपुर रैफर कर दिया।
मिली जानकारी के पानीपत निवासी डॉक्टर सुरेश कार में सवार होकर अपनी बहन कुसुम को हिसार छोडऩे के लिए जा रहा था। जैसे ही वे रविवार सुबह सफीदों-जींद सड़क मार्ग पर स्थित गांव बुढ़ाखेड़ा के पास पहुंचे तो उनकी कार का संतुलन एकदम से बिगड़ गया और कार सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। कार में सवार डा. सुरेश, उनकी बहन कुसुम, सुरेश के बेटे तुषार व अभिनव गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना होते ही आसपास काफी तादाद में लोग एकत्रित हो गए और घायलों को गाड़ी से निकालकर सफीदों के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने कुसुम को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य तीनों को प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।