एक पेड़ मां के नाम अभियान से गुरुग्राम जिला होगा ग्रीन
-डीसी निशांत कुमार यादव की निगरानी में चल रही है तैयारियां
-जिला में 16 अगस्त को लगाए जाएंगे 2.5 लाख पौधे
गुरुग्राम, 11 अगस्त (हि.स.)। पर्यावरण संरक्षण के लिए जिला में एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाने के लिए शहरों और गांवों में आम नागरिकों, सरकारी विभागों, ग्राम पंचायतों, नगर परिषद तथा शिक्षण संस्थाओं की ओर से पौधे लगाने के लिए गड्ढïे खुदवाए जा रहे हैं व वृक्षारोपण किया जा रहा है। डीसी निशांत कुमार यादव की देखरेख में 16 अगस्त को जिलास्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
एडीसी हितेश कुमार मीणा ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत जिला में 2.5 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इसकी तैयारियां व्यापक स्तर पर शुरू हो चुकी है। जिला में वन, पर्यावरण व खेल मंत्री संजय सिंह गांव सांपकी नांगली से इस अभियान की शुुरुआत कर चुके हैं। वन विभाग की ओर से स्कूलों, ग्राम पंचायतों को पौधों का वितरण किया जा रहा है। गांवों और शहरों में पौधारोपण के लिए गड्ढे खुदवाए जा रहे हैं। जिला के समाजसेवी नागरिक स्वेच्छा से इस अभियान में अपना योगदान दे रहे हैं, जिससे कि गुरुग्राम जिला हरा-भरा बन सके। प्रदूषण व बढ़ते तापमान की समस्या को दूर करने के लिए वृक्षारोपण ही एकमात्र सर्वोत्तम उपाय है। इस बात को समझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में एक पेड़ मां के नाम से नई मुहिम चलाई है। सावन का महीना नया पौधा लगाने के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। इसलिए 16 अगस्त को जिला में पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
एडीसी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम सचिव, आशा वर्कर, स्वयं सहायता समूह, जल स्वच्छता संगठन, कृषि विकास अधिकारी, सिंचाई विभाग, पशुपालन विभाग आदि के कर्मचारी, सरपंच एवं पंच, शिक्षण संस्थान पौधारोपण के लिए गड्ढे तैयार कर रहे हैं। एसजीटी यूनिवर्सिटी, एमिटी यूनिवर्सिटी, गुरूग्राम यूनिवर्सिटी, राजकीय महाविद्यालय सुलतानपुर, गांव डाबोदा, तिरपडी, कारोला, रानीसिका, बिल्हाका, पटौदी, खलीलपुर, रिठोज, बुढेडा, मानेसर, बहरामपुर इत्यादि में गड्ढे खोद कर तैयार कर दिए गए हैं। इसके साथ-साथ वृक्षारोपण भी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जो नागरिक पौधे लगाएंगे, वही उनका पालन-पोषण व देखभाल भी करेंगे, अन्यथा यह अभियान निष्फल हो जाएगा। सैक्टर चार स्थित वृद्घाश्रम में मिशनरी संस्था ने यहां रह रही बुजुर्ग महिलाओं के नाम से पौधे लगाकर उनकी देखरेख का बीड़ा उठाया है। एडीसी ने लोगों से अपने घर-आंगन और आसपास के इलाकों में पौधे लगाने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।