नारनौल जिले में लगेंगे 5.30 लाख पौधे
नारनाैल, 10 जुलाई (हि.स.)। जिला को हरा भरा बनाने के लिए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत हुई। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने गुरूवार को हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत लघु सचिवालय के नजदीक खाली पड़ी जमीन से ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की। जिला के इस सबसे बड़े अभियान में ग्राम पंचायत, सरकारी विभागों, सामाजिक संगठन, एनजीओ तथा आम नागरिकों के सहयोग से इस बार 5.30 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है।
नागरिकों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सरकार और नागरिकों की सामूहिकता से जिला को हरा भरा बनाना है। आज इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई है। यह अभियान लगातार वर्ष भर जारी रहना चाहिए। इन पौधों को हमें अपने बच्चों की तरह पालना है। जब धरती हरी भरी होगी तो प्रकृति बहुत ही सुंदर नजर आएगी। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ियों के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। ये पेड़ ही सबसे बड़ा तोहफा है।
डीसी ने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे एक पेड़ मां के नाम लगाकर उसकी फोटो पोर्टल पर अपलोड करें। वहीं सोशल मीडिया पर भी डालें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा एक लिंक तैयार किया गया है, जिस पर पौधारोपण करके अपनी डिटेल भरकर नागरिक ऑनलाइन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। इसका क्यू आर कोड और लिंक जिला की ऑफिशल वेबसाइट पर भी डाला गया है। इस मौके पर एडीसी दीपक बाबूलाल करवा, जिला परिषद के अध्यक्ष डा.राकेश कुमार, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह तथा नगराधीश मनजीत कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
समरससमरससमरस
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।