फतेहाबाद : शादी से लौटे परिजनों ने घर में घुसे एक चोर को पकड़ा, दो हुए फरार
फतेहाबाद, 4 मार्च (हि.स.)। शहर की अग्रवाल कॉलोनी में रविवार देर रात चोर एक मकान में जा घुसे। चोरों ने घर के ताले तोडक़र सामान चोरी कर लिया। चोर जैसे ही घर से बाहर निकलने लगे, तो उसी दौरान मकान मालिक का परिवार वहां पहुंच गया। इन्हें देखते ही चोरों ने वहां से भागने की कोशिश की। परिवार के लोगों ने एक युवक को तो मौके से काबू कर लिया।उसके दो साथी मौके से भागने में कामयाब रहे। देखते ही देखते वहां काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और पकड़े गए युवक को पुलिस बुलाकर उसके हवाले कर दिया।
अग्रवाल कॉलोनी निवासी कृष्ण गोयल ने बताया कि रविवार रात को वह अपने परिवार के साथ एक शादी में भाग लेने गए हुए थे। रात को घर के कुछ मेंबर शादी से जल्दी वापस लौट आए। कृष्ण के अनुसार उनका बेटा व अन्य सदस्य घर के बाहर पहुंचे तो उन्होंने कुछ युवकों को गेट से निकलते हुए देखा। इस पर वे चोरों के पीछे भागे तो तीनों युवक बाइक पर बैठकर भागने की कोशिश करने लगे। इस पर परिवार के लोगों ने एक युवक को मौके पर दबोच लिया, जबकि दो युवक वहां से भागने में कामयाब रहे।
कृष्ण गोयल ने बताया कि भागे युवक घर से क्या कुछ चोरी कर ले गए, अभी पता नहीं चल पाया। जब उन्होंने पकड़े गए युवक से पूछताछ की तो उसने कुछ नहीं बताया। बाद में उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बस स्टैण्ड पुलिस चौकी से टीम मौके पर पहुंची और पकड़े गए युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी। गोयल ने बताया कि जब वे घर के अंदर गए, तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था, अलमारी खुली थी और कमरों के लॉक तक तोड़ रखे थे। इस मामले में पुलिस जांच अधिकारी दलीप सिंह का कहना है कि पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। उसके फरार हुए दोनों साथियों को भी जल्द काबू कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।