हिसार : टेलीग्राम यूजर से टास्क पूरा करने के नाम पर की 42 लाख से अधिक की ठगी

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : टेलीग्राम यूजर से टास्क पूरा करने के नाम पर की 42 लाख से अधिक की ठगी


दो आरोपी गिरफ्तार, एक को जेल भेजा, दूसरा लिया रिमांड पर

हिसार, 22 जुलाई (हि.स.)। साइबर थाना पुलिस ने टेलीग्राम यूजर से टास्क पूरा करने के नाम पर 42 लाख 12 हजार 706 रुपए की धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें ग्वालियर निवासी जतिन थापा व रोहित सोनी शामिल है।

जांच अधिकारी एएसआई नरेंद्र सिंह ने सोमवार को बताया कि टेलीग्राम यूजर से ठगी गई धनराशि पकड़े गए दोनों आरोपियों जतिन थापा व रोहित सोनी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुई थी। आरोपियों ने साइबर फ्रॉड के पैसे डलवाने के लिए अन्य आरोपियों को अपने बैंक अकाउंट उपलब्ध करवा रखे थे। आरोपी जतिन थापा को पूछताछ के बाद अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया जबकि रोहित सोनी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में पहले तीन आरोपियों हर्ष कुमार सक्सेना, राहुल सिंह और मुजमिल उर्फ अरहान को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने बताया कि गत 4 अप्रैल एनसीसीआरपी पोर्टल पर टेलीग्राम टास्क के नाम पर 42 लाख 12 हजार 706 रुपए की धोखाधडी के संबध में शिकायत प्राप्त हुई। इसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके टेलीग्राम अकाउंट पर 24 फरवरी को वर्क फ्रॉम घर के नाम से मैसेज आया। इसमें कहा गया कि उसे घर बैठे टास्क पूरा करना होगा। साथ ही एक होटल क्लियर ट्रिप का पेज भेजकर यूज रेटिंग देने के बारे में कहा और रेटिंग के बदले कमीशन के बारे में बताया। पीड़िता के पास एक लिंक पर फर्जी आईडी बना बैंक डिटेल भरने के लिए कहा। पीड़िता ने मैसेज भेजने वाले के कहे अनुसार पहला टास्क पूरा किया और पीड़िता के बैंक अकाउंट में 1076 रुपए कमीशन के रूप में आ गए। इसके बाद टेलीग्राम पर मैसेज भेजने वाले धोखेबाजों ने पीड़िता को अच्छे बोनस का लालच देकर सिक्योरिटी के रूप में 10 हजार रुपए एक बैंक अकाउंट में जमा करवाए। इस तरह धोखेबाजों ने पीड़िता की स्टेंडर्ड पैकेज, डीलक्स पैकेज, एक्सपर्ट लेवल टैक्स आदि और टास्क पूरा करवाने के नाम पर शिकायतकर्ता को बैंक अकाउंट उपलब्ध करवा पैसे ट्रांसफर करवाते रहे। इसी तरह धोखेबाजों ने शिकायतकर्ता को बार बार टास्क देकर रुपए कमाने के नाम से झांसे में धोखे से अलग अलग तारीख पर कुल 42 लाख 12 हजार 706 रुपए की ठगी की।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

Share this story