नूंह दंगों के एक आरोपी ने दिखाई दबंगई, परिवार के साथ की मारपीट 

WhatsApp Channel Join Now

-महिलाओं से छेड़छाड़ का भी आरोप

नूंह/गुरुग्राम, 21 जनवरी (हि.स.)। नूंह दंगों के एक आरोपी ने नूंह में ही दबंगई दिखाते हुए एक युवक से घर में घुसकर मारपीट की। उस पर आरोप है कि उसने महिलाओं के साथ भी छेड़छाड़ की। पीडि़तों ने कहा, वह बोल रहा था मैं यहां का राजा हूं।

जानकारी के अनुसार नूंह में मंगलवार को समुदाय विशेष के एक युवक ने दूसरे समुदाय पर अपनी दबंगई दिखाते हुए हमला कर दिया। महिलाओं ने अपने घर पर उस युवक को शराब पीने से मना किया तो उसने दबंगई दिखाई। उसने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की। साथ ही अपने साथियों को वहां बुलाकर मारपीट भी की। परिवार पर हमला बोल दिया। इस घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां से फरार हो गए। नूंह थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की।

एक पीडि़त महिला ने पुलिस के समक्ष बयान दिया कि शाहरुख नामक युवक नशे में उनके घर में घुसा और गाली-गलौच करने लगा। जब उसे ऐसा ना करने और वहां से जाने के लिए कहा तो उसने हमला बोल दिया।

शोर सुनकर जब घर की दूसरी महिलाएं वहां पहुंची तो आरोपी ने उनसे भी मारपीट की। महिला के मुताबिक आरोपी शाहरुख के बुलावे पर उसके पिता साबिर व उसका भाई साबिर करीब एक दर्ज लोगों के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने उसका गला दबाया। महिला के भाई ने उसे बचाया।

महिला ने आरोपी पर जातिसूचक शब्द बोलकर यहां से भगाने की भी धमकी दी।

आरोपी बोला, मैं यहां का राजा हूं

पीडि़त महिला के मुताबिक जब वह पुलिस को सूचना दे रही थी तो आरोपी शाहरुख ने उससे मोबाइल फोन छीन लिया। जब इस घटना की वह वीडियो बनाने लगी तो आरोपी शाहरुख दबंगई दिखाने लगा। वह बोला, मैं यहां का राजा हूं जितनी वीडियो बनानी है बनाओ। पीडि़त परिवार के अनुसार, 31 जुलाई 2023 को ब्रजमंडल यात्रा में हुई ङ्क्षहसा का वह आरोपी है। उस पर केस चल रहा है।

सिटी थाना प्रभारी नरेश कुमार के मुताबिक इस घटना की शिकायत मिलने पर वह मौके पर पहुंचे। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story