जींद: लकडिय़ों के ढेर में छुपा रखा था गांजा, पुलिस ने किया बरामद
जींद, 22 मार्च (हि.स.)। गांव धमतान साहिब मंदिर के साथ प्लाट में सीआईए स्टाफ नरवाना ने छापेमारी कर लकडिय़ों के बीच छुपा कर रखे गए एक किलो 300 ग्राम गांजा पत्ती को बरामद किया है। गढ़ी थाना पुलिस ने एक महिला के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि गांव धमतान साहिब निवासी सुनीता नशीले पदार्थ बचने का कार्य करती है। पूर्व में भी सुनीता के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। सुनीता ने मंदिर की दिवार के साथ अपने प्लाट में लकडिय़ों के ढेर में नशीला पदार्थ छुपाया हुआ है। जिसे वह बेचने की फिराक में है। सूचना के आधार पर सीआईए स्टाफ ने जब सुनीता के प्लाट में पहुंच वहां पड़े लकडिय़ों के ढेर की तलाशी ली तो वहां पर पॉलिथीन के लिफाफे में गांजा पत्ती मिली। जिसका वजन एक किलो 300 ग्राम पाया गया। गढी थाना पुलिस ने सीआईए कर्मी की शिकायत पर सुनीता के खिलाफ नशीला पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गढ़ी थाना के जांच अधिकारी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि गांजा पत्ति को प्लाट में लकडिय़ों के ढेर में छुपाया गया था। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।