भागवत कथा सुनने से होती पुण्य की प्राप्ति : सुभाष बराला

भागवत कथा सुनने से होती पुण्य की प्राप्ति : सुभाष बराला
WhatsApp Channel Join Now
भागवत कथा सुनने से होती पुण्य की प्राप्ति : सुभाष बराला


राज्यसभा सांसद ने ढाणी गारण पहुंचकर सुनी भागवत कथा

हिसार, 2 मई (हि.स.)। राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा है कि धार्मिक आयोजन जीवन में सदैव नई उर्जा का संचार करते हैं। ऐसे में हमें जब भी मौका मिले, धार्मिक आयोजनोें में शामिल होना चाहिए और अपने को धन्य समझना चाहिए।

सुभाष बराला गुरुवार को जिले के बरवाला क्षेत्र के गांव ढाणी गारण स्थित महाकालेश्वर धाम व श्री कृष्ण गौशाला में आयोजित श्री भागवत कथा के अवसर पर आए श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कथा का श्रवण किया और कहा कि भागवत कथा सुनने से मनुष्य को पुण्य की प्राप्ति होती है और हमें इस तरह का अवसर पर कभी छोड़ना नहीं चाहिए। धार्मिक आयोजन सदैव जीवन में नई उर्जा का संचार करते हैं। उन्होंने कहा कि आज भगवान श्री कृष्ण की भक्तिमयी लीलाओं को श्रवण करने का सौभाग्य मिला है। हमें समय-समय पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहना चाहिए। भगवान की कथाएं हमें बेहतर जीवन जीने का मार्ग दिखाती है और भावी पीढ़ी को संस्कारित करती है।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि इस दौरान भाजपा सांसद ने कथा का आनंद लिया और संतों से आशीर्वाद लिया। उनके साथ प्रदेश मंत्री कैप्टन भूपेंद्र, जिला सचिव स्वामी दर्शन गिरी सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story