हिसार : स्वयं पाठ्यक्रम आईटीईपी विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से उपयोगी : डॉ. विवेक

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : स्वयं पाठ्यक्रम आईटीईपी विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से उपयोगी : डॉ. विवेक


विद्यार्थियों के लिए ‘स्वयं’ पाठ्यक्रमों पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

हिसार, 16 जनवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

के शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियों के लिए ‘स्वयं’ पाठ्यक्रमों पर एक

दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से हुई इस कार्यशाला का

उद्देश्य विद्यार्थियों को ‘स्वयं’ के अंतर्गत उपलब्ध ‘मूक्स’ पाठ्यक्रमों, उनके

शैक्षणिक लाभ तथा यूजीसी दिशा-निदेर्शों एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (एनईपी-2020)

के अनुरूप क्रेडिट ट्रांसफर प्रणाली के बारे में जागरूक करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु जंभेश्वर जी महाराज के आशीर्वाद के साथ किया गया।

इस अवसर पर विशेषज्ञ के रूप में स्वयं समन्वयक एवं भौतिकी विभाग के डॉ. विवेक गुप्ता

ने शुक्रवार काे विद्यार्थियों को स्वयं मंच के प्रभावी उपयोग, स्व-अध्ययन, डिजिटल साक्षरता तथा

भविष्य उन्मुख शिक्षण कौशल के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि स्वयं पाठ्यक्रम

आईटीईपी विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से उपयोगी हैं, क्योंकि ये लचीली शिक्षण व्यवस्था,

राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों से सीखने का अवसर तथा शैक्षणिक प्रोफाइल को सशक्त बनाने

में सहायक हैं।

आयोजक के रूप में प्रो. वंदना पुनिया अधिष्ठाता शिक्षा संकाय एवं डॉ.कल्पना ने मुख्य भूमिका निभाई। कार्यक्रम समन्वयक

के रूप में डॉ कुलदीप, डॉ उष्मा, डॉ पारुल

की अहम भूमिका रही। कार्यशाला में शिक्षा विभाग

के शिक्षकगण, शोधार्थी एवं 200 के लगभग संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहें। विद्यार्थियों

ने कार्यक्रम को अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी बताया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story