कैथल: सरकारी अस्पतालों में रही हड़ताल, ओपीडी रही बंद

कैथल: सरकारी अस्पतालों में रही हड़ताल, ओपीडी रही बंद
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: सरकारी अस्पतालों में रही हड़ताल, ओपीडी रही बंद


डॉक्टरों की कमी के कारण रही एक दिन की सांकेतिक हड़ताल, 29 दिसंबर को पूर्ण हड़ताल की चेतावनी

कैथल, 26 दिसम्बर (हि.स.)। बुधवार को कैथल के सरकारी अस्पताल में हड़ताल रही और ओपीडी पूरी तरह से बंद रही। हड़ताल के कारण बाहर से आए मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा और वह दवाई लेने के लिए चक्कर काटते रहे। हरियाणा सिविल मेडिकल एसोसिएशन (एचसीएमएस) के तले की गई हड़ताल सरकारी चिकित्सकाें ने अपनी मांगों के समर्थन में की थी।

इस दौरान न तो ऑपरेशन हो पाए और न ही सामान्य दिनों की तरह मरीजों को सरकारी अस्पताल में इलाज मिल पाया। जिले में करीब 79 सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक कार्यरत हैं। हड़ताल के दौरान मरीजों ने प्रयोगशाला में अपने सैंपल तो दिए, लेकिन चिकित्सकों की हड़ताल के चलते वे अपना इलाज नहीं करवा पाए। ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजाें को चिकित्सकों की सुविधा नहीं मिल पाई। अब चिकित्सकों ने मांगें पूरी न होने की स्थिति में 29 दिसंबर को आपातकालीन सेवाएं भी बंद करने की चेतावनी दी है। मरीजों का कहना है कि उन्हें पहले तो कोई जानकारी नहीं दी। अब अस्पताल आकर पता चला कि चिकित्सकों ने हड़ताल कर रखी है।

हरियाणा सिविल मेडिकल एसोसिएशन के प्रधान सचिन मांडले ने बताया कि एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर बुधवार को सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों ने एक दिन की हड़ताल की। अब यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो 29 दिसंबर को आपातकालीन सेवाएं भी पूरी तरह से बंद कर दी जाएंगी। इस मौके पर उनके साथ डॉ. राजीव मित्तल, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. अनिल अग्रवाल, डॉ. कविता गोयल, डॉ. आशीष, डॉ. विनय गुप्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story