मगन आत्महत्या केस में बढ़ा आरोपी पत्नी का एक दिन रिमांड

WhatsApp Channel Join Now

मोबाइल रिकवरी के लिए चंडीगढ़ ले जाएगी रोहतक पुलिस, कल फिर किया जाएगा अदालत में पेश

रोहतक, 11 जुलाई (हि.स.)। मगन आत्महत्याकांड में बॉयफ्रेंड के साथ अश्लील डांस कर वीडियो बनाने वाली मृतक की पत्नी दिव्या को पुलिस ने शुक्रवार को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी महिला का एक दिन का रिमांड बढ़ा दिया है। गोवा पुलिस ने आरोपी महिला को काबू किया था। इसके बाद रोहतक पुलिस आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है।

पुलिस ने चंडीगढ़ से दिव्या के मोबाइल को रिकवर करने के लिए अदालत से दो दिन का पुलिस रिमांड मांगा था, लेकिन अदालत ने उसे एक दिन का रिमांड पर दोबारा भेजा है। अब थाना बहु अकबरपुर पुलिस दिव्या को चंडीगढ़ ले जाकर उसका मोबाइल रिकवर करने का प्रयास करेगी। प्रेमी के साथ मिलकर अश्लील डांस की वीडियो पति के पास भेजना और युवक ने आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने मगन की आरोपी पत्नी दिव्या को 22 दिन बाद कल गोवा से गिरफ्तार किया था।

मृतक मगन के पिता ने पुलिस जांच पर ही सवाल खड़े किए थे, जिसके बाद पुलिस ने दिव्या को आज फिर अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड की मांग की थी। ताकि दिव्या का मोबाइल रिकवर किया जा सके, लेकिन अदालत ने एक दिन का रिमांड लिया है और दिव्या को कल फिर अदालत में पेश किया जाएगा। दिव्या ने अपने बॉयफ्रेंड महाराष्ट्र पुलिस के जवान दीपक के साथ अश्लील डांस की वीडियो वायरल हुई थी, इसके बाद दिव्या के पति मगन ने आत्महत्या की थी और आत्महत्या करने से पहले वीडियो बनाकर अपनी मौत का कारण पत्नी दिव्या और उसके बॉयफ्रेंड दीपक को बताया था। मगन के वकील अशोक कादियान ने बताया कि जांच के बाद स्पष्ठ होगा कि दिव्य के मोबाइल से कोई बातचीत और बैंक ट्रांजैक्शन कहा कहा हुआ है।

---

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

Share this story