कैथल में शुक्रवार को केवल एक प्रत्याशी ने किया नामांकन पत्र दाखिल

WhatsApp Channel Join Now
कैथल में शुक्रवार को केवल एक प्रत्याशी ने किया नामांकन पत्र दाखिल


कैथल, 6 सितंबर (हि.स.)। जिले की चारों विधानसभाओं के लिए नामांकन की प्रक्रिया के दूसरे दिन शुक्रवार को केवल एक व्यक्ति ने पूंडरी हलके से नामांकन किया, जबकि कैथल, कलायत तथा गुहला विधानसभाओं में किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।‌

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने बताया कि पूंडरी विधानसभा क्षेत्र से शुक्रवार को पूंडरी विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी गिरीश कुमार के समक्ष सोशलिस्ट यूनिटी सैंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी से बाबू राम ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने बताया कि उम्मीदवार 12 सितंबर तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रात: 11 बजे से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा करवा सकते हैं। नामांकन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) के कार्यालय में अपने साथ अधिकतम 4 लोगों को लाने की अनुमति होगी। साथ ही आरओ/एआरओ कार्यालय की 100 मीटर की परिधि में अधिकतम 3 वाहन लाए जा सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story