हिसार : कॉलेज में एक कैडेट एक पौधा पहल कार्यक्रम का शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : कॉलेज में एक कैडेट एक पौधा पहल कार्यक्रम का शुभारंभ


हिसार : कॉलेज में एक कैडेट एक पौधा पहल कार्यक्रम का शुभारंभ


हिसार, 16 जुलाई (हि.स.)। राजगढ़ रोड स्थित श्री गुरु गोरक्षनाथ जी राजकीय महाविद्यालय हिसार में एनसीसी आर्मी महिला विंग बटालियन कैडेट की ओर से पौधरोपण किया गया। इसमें एक कैडेट एक पौधा के तहत पौधे लगाए गए।

प्राचार्य डॉक्टर विवेक सैनी ने मंगलवार को कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि सभी कैडेट्स एक पौधा अपनी मां के नाम कॉलेज में लगाएंगे और इस तरह से हम पर्यावरण को बचाने में क़ामयाब होंगे। कार्यक्रम में कैप्टन स्नेहलता ने बताया कि सभी कैडेट एक पौधा ज़रूर लगाएं जिससे पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रख सकते हैं। महाविद्यालय प्रेस प्रवक्ता डॉक्टर राजपाल ने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष में पर्यावरण का संरक्षण ज़रूरी है। सौंदर्यीकरण समन्वयक डॉक्टर पंकज गिल ने कार्यक्रम में विशेष जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story