यमुनानगर: 30 ग्राम हेरोइन सहित एक गिरफ्तार

यमुनानगर: 30 ग्राम हेरोइन सहित एक गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: 30 ग्राम हेरोइन सहित एक गिरफ्तार


यमुनानगर: 30 ग्राम हेरोइन सहित एक गिरफ्तार


-पहले भी नशा तस्कर पर केस है दर्ज

-जमानत पर जेल से बाहर था आरोपी

यमुनानगर, 11 जून (हि.स.)। नशा तस्करी के मामले में जमानत पर चल रहे एक युवक को हमीदा चौकी की पुलिस ने मंगलवार को 30 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हमीदा चौकी इंचार्ज गुरदयाल सिंह ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी एक युवक गढ़ी रोड पर आत्मापुरी मोड पर नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है। इस गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट जिला पुलिस उप अधीक्षक राजेश कुमार को बुलाया गया। जिसके सामने युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से 30 ग्राम हीरोइन बरामद हुई। जिसकी पहचान आत्मा पुरी कॉलोनी निवासी आरिफ उर्फ प्याला के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आज कोर्ट में पेश किया गया और उसे एक दिन के रिमांड पर लिया गया। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी पर पहले भी नशा तस्करी का एक मामला दर्ज है और वह जमानत पर बाहर आया हुआ है। आते ही फिर से उसने नशे का कारोबार शुरू कर दिया। आरोपी उत्तर प्रदेश से नशीले पदार्थ लेकर आता था। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story