कैथल: साधु के वेष में अफीम तस्कर गिरफ्तार

कैथल: साधु के वेष में अफीम तस्कर गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: साधु के वेष में अफीम तस्कर गिरफ्तार


कैथल: साधु के वेष में अफीम तस्कर गिरफ्तार


कैथल, 28 अप्रैल (हि.स.)। कलायत पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर साधु का वेश बनाए एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 485 ग्राम अफीम बरामद की गई है।

कलायत थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर विजय कुमार को सूचना मिली थी कि रामगढ़ पांडवा निवासी विक्रम सिंह अफीम बेचने का धंधा करता है। इसके बाद पुलिस ने कैथल हिसार रोड पर कलायत के नजदीक संगम ढाबा के पास नाकेबंदी कर ली। कुछ समय बाद काले रंग की मोटरसाइकिल पर कानों में कुंडल व भगवां कपड़े पहने एक व्यक्ति आया। जिसे पुलिस ने रोक लिया। जिसकी पहचान खरक पांडवा निवासी विक्रम सिंह के रूप में की गई।

पुलिस ने सूचना देकर कलायत के डीएसपी ललित कुमार को मौका पर बुला लिया। इसके बाद साधु का वेश बनाए गए व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कुर्ते की बा़ई जेब से काले रंग की पोलीथीन के अन्दर काली पोलीथीन में अफीम बरामद हुई। अफीम का इलैक्ट्रोनिक कांटा पर पोलीथन सहित वजन 485 ग्राम हुआ। जिसे सील कर दिया गया। पुलिस ने साधु के खिलाफ एनडीपीएस में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

हिंदुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story