यमुनानगर: अवैध देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस सहित एक गिरफ्तार

यमुनानगर: अवैध देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस सहित एक गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: अवैध देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस सहित एक गिरफ्तार






















यमुनानगर, 19 मार्च (हि.स.)। जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने अवैध देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत मे भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक अवैध हथियार के साथ बिलासपुर रोड रामखेडी चौक पर घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया व टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को काबू किया। जब उसकी तलाशी ली गई,उसके पास से एक देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी की पहचान रामखेडी निवासी सिमरनजीत उर्फ सिम्मा के नाम से हुई। आरोपी पर केस दर्ज कर आज कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story