यमुनानगर: अवैध देसी कट्टे सहित युवक गिरफ्तार
यमुनानगर, 30 सितंबर (हि.स.)। जिला पुलिस की अपराध शाखा-2 की टीम ने अवैध देसी कट्टे सहित एक युवक को गिरफ्तार किया। जिसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोमवार को जानकारी देते हुए अपराध शाखा-2 के इंचार्ज अनेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक जो अक्सर अपने पास देसी कट्टा रखता है, वह आज भी देसी कट्टा लेकर किसी वारदात की फिराक में यमुना नहर के हमीदा हैड की पटरी पर पैदल घूम रहा है।
इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया और तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध युवक को सह कर्मियों की मदद से काबू कर लिया।
पूछताछ में युवक की पहचान हमीदा कालोनी निवासी मोहित के रूप में हुई। उसकी तलाशी लेने पर आरोपी से एक अवैध देसी कट्टा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आज कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के द्वारा आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।