यमुनानगर: प्रतिबंधित नशीली गोलियों व कैप्सूल सहित एक गिरफ्तार
यमुनानगर, 23 जनवरी (हि.स.)। एंटी नारकोटिक्स सेल यमुनानगर की टीम ने डेढ लाख से अधिक प्रतिबंधित नशीली गोलियों व कैप्सूल सहित बैंक कॉलोनी के मोती बाग से एक युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसके दो और साथियों का भी खुलासा हुआ है।
पुलिस ने निषेध मादक अधिनियम के तहत केस दर्ज करके आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बाजार में इन प्रतिबंधित गोलियों व कैप्सूलों की कीमत आठ लाख रुपये के करीब बताई गई है।
अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक हिमाद्री कौशिक ने पत्रकार वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यमुनानगर बैंक कॉलोनी के मोती बाग में सोमवार की रात को एक खाली दुकान के अंदर एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 1 लाख 50 हजार 800 प्रतिबंधित नशीली गोलियों व कैप्सूल के साथ हिमांशु गर्ग उर्फ अंकुश निवासी नाहरपुर थाना जठलाना को गिरफ्तार किया, जिसमें एलप्राजोलम की 76200 गोलियां और ट्रामाडोल के 74600 कैप्सूल हैं। पुलिस की पूछताछ में उसके दो साथियों साहिल निवासी कालिंदी कॉलोनी व प्रशांत गर्ग निवासी बैंक कॉलोनी के नाम भी सामने आए हैं और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।