सोनीपत: अवैध शराब की तस्करी में 100 पेटी समेत एक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: अवैध शराब की तस्करी में 100 पेटी समेत एक गिरफ्तार


सोनीपत, 23 सितंबर (हि.स.)। जिले के थाना बड़ी की पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करी के मामले

में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रवि निवासी शाहपुर तगा, जिला सोनीपत

के रूप में हुई है।

पुलिस प्रवक्ता एएसआई रविंद्र सिंह ने बताया कि कि 22 सितंबर

को मुख्य सिपाही चांद अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें गुप्त

सूचना मिली कि जीटी रोड बड़ी से गन्नौर की ओर एक पिकअप बुलेरो में अवैध शराब ले जाई

जा रही है। इस पर कार्रवाई करते हुए बड़ी-गन्नौर रोड पर चेकिंग शुरू की गई। कुछ देर

बाद एक पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी, जिसे रोकने पर चालक ने अपना नाम रवि बताया। गाड़ी

की तलाशी में 100 पेटी संतरा पव्वा शराब और 100 पेटी संतरा अद्दा शराब बरामद हुई। इस

मामले में आबकारी अधिनियम के तहत थाना बड़ी में केस दर्ज किया गया। आरोपी को न्यायालय

में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story