यमुनानगर:फैक्ट्री चौकीदार की हत्या का एक आरोपी गिरफतार, तीन फरार

यमुनानगर:फैक्ट्री चौकीदार की हत्या का एक आरोपी गिरफतार, तीन फरार
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर:फैक्ट्री चौकीदार की हत्या का एक आरोपी गिरफतार, तीन फरार




















-- रंग लगाने को लेकर होली के दिन की गई थी हत्या

यमुनानगर, 31 मार्च (हि.स.)। यमुनानगर सदर थाने के अंतर्गत गांव गधौली माजरी में श्रीराधे वुड्स फैक्ट्री के चौकीदार 24 वर्षीय राहुल की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि होली पर रंग लगाने को लेकर हुए झगड़े में उसकी डंडों व पत्थर से वार कर हत्या की गई थी। सदर यमुनानगर थाना पुलिस की टीम ने एक आरोपी बिहार के जिला गोपालगंज के गांव बलथरी निवासी रितेश को गिरफ्तार किया। उसके तीन साथी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगी है।

थाना प्रभारी केवल सिंह ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को रिमांड पर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपित रितेश कैत स्थित बिंद्रा प्लाईवुड फैक्ट्री में मजदूरी करता था। वहीं पर बने क्वार्टरों में रह रहा था। जिस फैक्ट्री में राहुल चौकीदार के पद पर नौकरी करता था। वह श्रीनगर कालोनी निवासी कमल किशोर लुथरा की प्लाईवुड फैक्ट्री है।

मृतक राहुल मूल रूप से बिहार के जिला मधुबनी के गांव सन्ना पट्टी का रहने वाला था। पुलिस को दी शिकायत में कमल किशोर लुथरा ने बताया था कि दिन राहुल होली खेलने की बात कहकर निकला था। रात को जब वह ड्यूटी पर नहीं आया तो ठेकेदार नागेश को फोन कर उसके बारे में पूछा लेकिन उसके बारे में कोई पता नहीं लगा था। रात लगभग साढ़े 12 बजे राहुल का शव फैक्ट्री के पास सडक़ किनारे पड़ा हुआ।मिला। शव खून से लथपथ था। मुंह व सिर पर ईंट से वार किए गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story