हिसार:एसेंट गाड़ी चोरी के मामले में एक गिरफ्तार, चोरी की 13 वारदातें सुलझी
आरोपितों से पांच गाड़ियां व एक मोटरसाइकिल बरामद
एसपी ने चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जगदीश को प्रशंसा पत्र व नकद इनाम से किया सम्मानित
हिसार, 17 नवंबर (हि.स.)। डोगरान मोहल्ला पुलिस चौकी ने एसेंट गाड़ी चोरी मामले में सिरसा के कालावांली स्थित देसू रोड निवासी हरप्रीत को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित से दो बोलेरो, दो वेगनार कार, एक एसेंट कार व एक मोटरसाइकिल बरामद किए हैं।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस उप अधीक्षक सज्जन सिंह के नेतृत्व में मोहल्ला डोगरान चौकी पुलिस ने एसेंट गाड़ी चोरी के मामले में हरप्रीत को गिरफ्तार करके वाहन चोरी की कई वारदातें सुलझाई। इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जगदीश को प्रसंशा पत्र व नकद इनाम से सम्मानित किया है।
उप निरीक्षक जगदीश ने बताया कि आरोपित कोई काम धंधा नहीं करता व नशे का आदी है। वह सिरसा जिले के सुखचैन निवासी है और सिरसा से ट्रेन में हिसार आकर चोरी की वारदात करता रहा है। पकड़ाग गया आरोपित हरप्रीत बीए पास व कंप्यूटर डिप्लोमा धारक है। उप निरीक्षक जगदीश ने शुक्रवार को बताया कि आरोपित मुख्यत: पुरानी गाड़िया और ई रिक्शा की बैटरी चोरी करता है।
यह अपने पास एक मास्टर चाबी रखता है और वारदात की जगह पर आकर वह यह सुनिश्चित करता है कि आसपास कोई है तो नहीं, और फिर यह चाबी से गाड़ी चुरा वहां से निकल जाता है। आरोपित ने हिसार शहर व हांसी में अलग-अलग जगह से दो बोलेरो गाड़ी, दो वेगनार, एक एसेंट गाड़ी, एक मोटरसाइकिल और ई रिक्शा की बैटरी चुराई थी।
पुलिस ने हिसार की अलग-अलग जगह से चोरीशुदा पांच गाड़ियां, एक मोटरसाइकिल और छह ई रिक्शा बैटरी बरामद की है। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपित ने चोरीशुदा वाहनों को बेचने की भी कोशिश की थी परंतु बिना कागजात के वह उन्हें बेच नहीं पाया। पकड़े गए आरोपित को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।