सोनीपत: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
सोनीपत, 20 फरवरी (हि.स.)। जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने की घटना में संलिप्त आरोपी मंगलवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सुनील निवासी डाहर जिला पानीपत हाल गौतम नगर, गोहाना का रहने वाला है।
जिला सोनीपत निवासी एक महिला ने 19 फरवरी को थाना शहर गोहाना में शिकायत दी थी कि सुनील निवासी डाहर जिला पानीपत हाल गौतम नगर, गोहाना ने उसकी नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया है। जांच अधिकारी पीएसआई राहुल ने कार्यवाही करते हुये न्यायालय के आदेशानुसार मजिस्ट्रेट के सामने बयान करवाकर महिला विशेषज्ञ व लीगल ऐड से काउंसलिंग करवाई गई। दूसरी ओर कार्यवाही करते हुये घटना मे संलिप्त आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।