फतेहाबाद: घर के बाहर खेल रही डेढ वर्षीय बच्ची को दो पालतू कुत्तों ने नोंचा
फतेहाबाद, 25 नवंबर (हि.स.)। जिला के गांव मुस्सेअहली में शनिवार को अपने भाई के साथ घर के बाहर खेल रही डेढ़ साल की एक बच्ची को पड़ोसी के दो कुत्ते उठाकर ले गए। कुत्तों ने मासूम को बुरी तरह नोंच डाला। बच्ची के चाचा ने मौके पर जाकर उसको छुड़वाया और शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। बच्ची के शरीर पर 26 टांके आए हैं और उसका उपचार चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने बच्ची के पिता की शिकायत पर उसके पड़ोसी के खिलाफ केस दर्ज किया है। फतेहाबाद जिले में कुत्ते के नोंचने की घटना पर पहला मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव मुस्सेअहली निवासी चांदी राम ने कहा है कि उसकी दो लड़कियां 2 वर्षीय खुशी और डेढ़ वर्षीय महक है। उसके भाई बादल के पास एक लडक़ा नसीब है, जिसकी उम्र करीब 1 साल है। 22 नवम्बर को दिन में उसके भाई का लडक़ा नसीब व उसकी लडक़ी महक दोनों घर के मेन गेट के पास खेल रहे थे। उसके पड़ोसी सुरेन्द्र के दो पालतू कुत्ते वहां आए और उसकी लडक़ी महक को उठाकर ले गए। उसी समय महक ने भी चिल्लाना शुरू कर दिया। उसकी आवाज सुनकर उसका भाई बादल घर से बाहर आया तो उसने देखा कि वहां महक नहीं थी। इस पर बादह ने इधर-उधर तलाश की तो पाया कि पड़ोसी सुरेन्द्र के कुत्ते बार-बार भौंक रहे थे।
जब बादल ने सुरेन्द्र के घर जाकर देखा तो दोनों कुत्ते उसकी लडक़ी महक को शैड के नीचे नोंच रहे थे। बादल ने महक को बड़ी मुश्किल से कुत्तों से छुड़वाया और तुरंत फतेहाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। बादल ने बताया कि बच्ची के शरीर पर 26 टांके आए हैं। बच्ची अभी अस्पताल में ही भर्ती है और उसका उपचार चल रहा है। इस मामले में सदर फतेहाबाद पुलिस ने बच्ची के पिता चांदीराम की शिकायत पर उसके पड़ोसी सुरेन्द्र के खिलाफ भादस की धारा 289 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।