सोनीपत: डेबिट कार्ड बदला युवती के खाते से डेढ़ लाख रुपये निकाले
सोनीपत, 1 नवंबर (हि.स.)। एटीएम पर रुपये निकालने आई सोनीपत के गांव दिपालपुर निवासी युवती का बहालगढ़ चौक के पास झांसे में लेकर दो लोगों ने डेबिट कार्ड बदला इसके बाद खाते से डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए। युवती के पास रुपये निकलने का संदेश आया तो उसे इसकी जानकारी हुई। उसने बहालगढ़ थाना पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
बहालगढ़ चौक स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से शनिवार को सात हजार रुपये निकलवाने गई थी। एटीएम बूथ में दो लोगों पहले से उपस्थित थे। उन्होंने बहाने से उसका डेबिट कार्ड बदलकर उसको दूसरा कार्ड दे दिया। उसके खाते से 10-10 हजार रुपये कर 15 बार में डेढ़ लाख रुपये निकाले गए। पता लगने पर बैंक में जाकर डेबिट कार्ड को बंद कराया। पुलिस को जानकारी दी बहालगढ़ थाना पुलिस ने जांच के बाद अब धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
बहालगढ़ थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि युवती ने डेबिट कार्ड बदलकर खाते से नकदी निकालने की शिकायत दी है। केस दर्ज कर लिया है। एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी की फुटेज ली जाएगी ताकि धोखे से नगदी निकालने वालों का पता लगाया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।