राजस्थान के दो युवक टाॅस्क देकर फ्रॉड करने के आरोप में गिरफ्तार

राजस्थान के दो युवक टाॅस्क देकर फ्रॉड करने के आरोप में गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान के दो युवक टाॅस्क देकर फ्रॉड करने के आरोप में गिरफ्तार


-एक आरोपी पांच दिन के रिमांड पर और दूसरे को भेजा न्यायिक हिरासत

झज्जर, 31 मार्च (हि.स.)। जिला पुलिस ने टॉस्क देकर फ्राॅड करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों राजस्थान के निवासी हैं। पुलिस ने रविवार को दोनों को अदालत में पेश किया। अदालत ने एक आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड और दूसरे को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामला 10 अप्रैल 2023 का है। उस दिन झज्जर के दिल्ली गेट निवासी करण के मोबाइल पर व्हाट्सएप से एक संदेश प्राप्त हुआ था और उसने उसका जवाब दे दिया। इसके बाद साइबर अपराधी ने अपना कार्य शुरू करते हुए करण के पास एक लिंक भेजा और तीन टास्क पूरे करने के लिए कहा। उन्होंने टास्क पूरे कर दिए तो उसे टेलीग्राम पेज लाइक करने पर 150 रुपये प्राप्त होने का लालच दिया। इसके बाद उसकी बैंक डिटेल मांगी गई और उसने अपनी यूपीआई आईडी भेज दी। इसके बाद उसके अकाउंट में 150 रुपये आ गए। ठगों के कहने पर वह इस लोभ-लालच में फंसता चला गया और उससे अलग-अलग तरह से करीब एक लाख 80 हजार रुपये ऐंठ लिए।

सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस टीम द्वारा साइबर थाना झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस टीम द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के निवासी कुलदीप व कन्हैयालाल राजस्थान के तौर पर हुई है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपी कन्हैयालाल को पूछताछ के लिए पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया और दूसरे आरोपी कुलदीप को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/शील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story