सोनीपत: दीपक हत्याकांड में एक आरोपी को किया गिरफ्तार
-न्यायालय में पेशकर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया
सोनीपत, 14 अप्रैल (हि.स.)। चार दिन से लापता युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी रविवार को गिरफ्तार किया है। थाना मुरथल पुलिस द्वारा गिरफ्तार हत्यारोपी गुलाब गांव मुरथल जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस मामले में मुरथल निवासी सतीश थाना मुरथल में शिकायत दी थी कि उसका बेटा पुत्र दीपक (22) 9 अप्रैल को घऱ से कपडे धोने का साबुन सर्फ लेने के लिए गांव की दुकान पर गया था। लेकिन वापस नहीं लौटा, दीपक का मोबाइल भी बंद आ रहा है। पुलिस ने केस दर्ज किया। पुलिस टीम ने जांच शुरु की, तो दीपक मृत हालत में मिला। जांच टीम मे नियुक्त एएसआई जयवीर ने इस मामले में एक आरोपी गुलाब को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।