हिसार: एडीजीपी के पुलिस सुनवाई कार्यक्रम में पांचों जिलों से पहुंचे 250 पुलिस कर्मचारी

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: एडीजीपी के पुलिस सुनवाई कार्यक्रम में पांचों जिलों से पहुंचे 250 पुलिस कर्मचारी


लगभग 90 प्रतिशत पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं का मौके पर निदान

बेहतरीन टर्नआउट वाले पुलिस कर्मियों को दिए प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र व नकद इनाम

हिसार, 19 सितम्बर (हि.स.)। हिसार रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने मंगलवार को अपने कार्यालय में पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की विभागीय समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर हिसार रेंज के सभी जिलों के पुलिस कर्मचारियों की विभागीय अपील और स्थानांतरण संबंधित आवेदनों पर सुनवाई की गई।

सुनवाई कार्यक्रम में रेंज के एक जिले से दूसरे से जिले में स्थानांतरण से संबंधित 185 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, एसीआर से संबंधित 16, पदोन्नति से संबंधित 12, विभागीय सजा से संबंधित 22 आवेदनों सहित लगभग 250 विभागीय अपीलों पर सुनवाई की गई। एडीजीपी ने सुनवाई कार्यक्रम के दौरान लगभग 90 प्रतिशत पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं का मौके पर ही निदान किया। कार्यक्रम मे आए पुलिस कर्मचारियों में से लगभग 80 प्रतिशत कर्मचारी रेंज के एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरण से संबंधित प्रार्थना पत्र लेकर पेश हुए व स्थानांतरण का कारण पूछे जाने पर अधिकतर ने अपने माता-पिता के खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया। इस पर सुनवाई करते हुए एडीजीपी ने कहा कि उनके पास जिन कर्मचारियों ने अपने माता-पिता के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए आवेदन प्रस्तुत किया है और उनके इन आवेदनों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए यदि उनका स्थानांतरण हो जाता है तो वे अपने अभिभावकों का अपनी नौकरी की ज़िम्मेदारी के साथ साथ उनका ख्याल रखना है। उन्होंने कहा कि वे खुद उनके अभिभावकों से निजी तौर पर संपर्क करके फीडबैक लेंगे कि कर्मचारी अभिभावकों के प्रति अपनी जिम्मेदारी भली-भांति निभा रहा है अथवा नहीं।

इस अवसर पर एडीजीपी ने सभी पुलिस कर्मचारियों की सुनवाई करते हुए लगभग 90 प्रतिशत कर्मचारियों की समस्याओं का निदान मौके पर ही किया। इस संबंध मे आदेश जारी करने के निर्देश दिए व शेष 10 प्रतिशत कर्मचारियों की समस्याओं का निदान भी अगले दो दिन के अंदर -अंदर करने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

Share this story