जींद : एचकेआरएनएल कर्मचारी की सेवानिवृति पर स्वास्थ्यकर्मियों ने एकत्रित कर 51 हजार रुपये दिए
जींद, 31 अगस्त (हि.स.)। सीएचसी अलेवा में कार्यरत एचकेआरएनएल कर्मचारी सुभाषचंद्र के 25 साल के बाद शनिवार को सेवानिवृत होने पर सीएचसी प्रभारी डा. जितेंद्र शर्मा ने अनूठे अंदाज में उन्हें विदाई दी। इस दौरान कर्मचारी के सम्मान में सीएचसी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कर्मचारी को सरकार की तरफ से किसी प्रकार की प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने के चलते सीएचसी प्रभारी ने स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों की तरफ से उक्त कर्मचारी को 51 हजार रुपये नकद व अन्य सामान देकर सम्मानित किया।
सीएचसी प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने शनिवार काे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि एचकेआरएनएल कर्मचारी सुभाषचंद्र अपने काम के प्रति बड़ा ही सवेंदनशील था। यह कर्मचारी ने कोरोना काल में लोगों को जागरूक कर समाज हित में कार्य किया है। सेवानिवृत कर्मचारी ख्ुाद को रिटायर्ड न समझकर समाज सेवा के कार्यो में लिप्त होकर अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय दें। इस अवसर पर डा. अमित कुमार, सीनीयर नर्सिंग आफिसर रेखा, नर्सिंग आफिसर मुकेश कुमारी, स्वास्थ्य निरीक्षक रमेश शर्मा, सूचना सहायक राजेश कुमार, संजय कुमार, कृष्ण रेढू, रमेश सैनी के अलावा एचकेआरएनएल कर्मचारी सुरेंद्र, रविंद्र, प्रवीण, मोनिका चहल, पूजा, अलजीना समेत अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।