जींद : इटली भेजने का झांसा दे ठगे 12 लाख, ईरान में बनाया बंधक
जींद, 12 अप्रैल (हि.स.)। सदर थाना पुलिस ने इटली भेजने का झांसा दे 12 लाख रुपये ठगने पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, बंधक बनाने, इमीगे्रशन एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत शुक्रवार को मामला दर्ज किया है।
गांव बडनपुर निवासी रिषीपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका साला गांव दालमवाला निवासी नरेंद्र बेरोजगार है। गांव के ही विनय ने उसे बताया कि वह तथा गांव किठाना निवासी अशोक बेरोजगार युवकों को विदेश भेजने का कार्य करते हैं। वह नरेंद्र को इटली भेज कर नौकरी लगवा देगा। जिसकी एवज में 12 लाख रुपये देने होंगे। दो लाख रुपये पहले तथा बकाया राशि इटली पहुंचने के बाद देनी होगी। दोनों आरोपितों ने उसके साले का पासपोर्ट बनवा दिया। पासपोर्ट, एयर टिकट तथा वीजा लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपये गांव दालमवाला में दे दिए गए। गत 13 फरवरी को आरोपितों ने उसके साले का दिल्ली भेज दिया।
गत चार अप्रैल को उसे ईरान भेज दिया गया। आरोपितों ने उन्हें बताया कि नरेंद्र इटली पहुंच गया है। बकाया राशि और डाल दो। जिस पर उसने आरजीटीएस के माध्यम से आरोपितों के खाते में नौ लाख रुपये की राशि भेजी। बाद में उन्हें पता चला कि उसके साले की गर्दन पर चाकू रख कर इटली पहुंचना फोन पर कहलवाया गया था। जबकि नरेंद्र को ईरान में ही बंंधक बनाया हुआ है। सदर थाना के जांच अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने रिषीपाल की शिकायत पर विनय तथा अशोक के खिलाफ धोखाधड़ी, बंधक बनाने, ईमीग्रेशन एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।