जींद : महिला वीएलडीए से अश्लील हरकत, दो पशु चिकित्सक नामजद
जींद, 1 जून (हि.स.)। शहर थाना पुलिस ने पशु अस्पताल में महिला वीएलडीए के साथ दो पशु चिकित्सकों द्वारा अश्लील हरकत करने पर दोनों पशु चिकित्सकों के खिलाफ अश्लील हरकत करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को जानकारी दी कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शुक्रवार को उचाना थाना इलाका की महिला वीएलडीए ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शहर थाना इलाके में राजकीय पशु अस्पताल में डयूटीरत है। गत 30 मई का वह पशु अस्पताल में डयूटीरत थी। उसी दौरान अस्पताल में पशु चिकित्सक डा. सजय मुदरा तथा डा. वकील सांगवान मौजूद थे। दोपहर को दोनों ने उसके साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी। जब उसने दोनों की हरकत का विरोध किया तो उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। शहर थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर पशु चिकित्सक डा. संजय, डा. वकील के खिलाफ अश्लील हरकत करने, धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।