जींद में सफाईकर्मियों से मारपीट और पथराव
जींद, 16 दिसंबर (हि.स.)। सफीदों स्थित सैंसी मोहल्ले में सफाई करने पहुंचे सफाई कर्मियों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। आरोपितों ने कर्मियों पर पथराव भी किया। शहर थाना सफीदों पुलिस ने सफाई दारोगा की शिकायत पर चार लोगों को नामजद कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर पालिका सफीदों के सफाई दारोगा मंगल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें सैंसी मोहल्ले में सफाई न होने की सूचना मिली थी। वह साथी रणजीत तथा डोर-टू-डोर कर्मी के साथ रिक्शा और ट्रैक्टर-ट्राली के साथ मौके पर पहुंचे और कूड़ा उठाने लगे। इसी दौरान मोहल्ले के निशु तथा अन्य ने कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपितों ने कर्मियों पर पथराव भी किया, जिसमें कर्मी बाल-बाल बच गए और जान बचाकर भाग निकले।
शहर थाना सफीदों के जांच अधिकारी ईश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस ने सफाई दारोगा मंगल की शिकायत पर निशु, मनोज, संदीप, अजय को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।