जींद: हथवाला में ग्रामीणों ने घरों के बाहर मीटर लगाने का किया विरोध

जींद: हथवाला में ग्रामीणों ने घरों के बाहर मीटर लगाने का किया विरोध
WhatsApp Channel Join Now
जींद: हथवाला में ग्रामीणों ने घरों के बाहर मीटर लगाने का किया विरोध


जींद, 18 जनवरी (हि.स.)। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की जुलाना सब डिवीजन द्वारा गांव हथवाला में म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत पोल खड़े करके तार लगाने और मीटर को बाहर करने का काम ग्रामीणों को रास नहीं आया। कार्य को बीच में ही रूकवा दिया।

इस दौरान मौके पर मौजूद बिजली निगम के एरिया इंचार्ज चांद सिंह एएफएमए सुभाष जेई और पवन कुमार जेई ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं मानी और सरकारी कार्य को गांव की महिलाओं और पुरूषों ने रूकवा दिया। जिसके बाद मामले की सूचना जुलाना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का भरपूर प्रयत्न किया लेकिन ग्रामीण अपनी जिद्द पर अड़े रहे। ऐसा वाक्या ग्रामीण पहले भी कर चुके हैं। उस समय पर ग्रामीणों की शिकायत पुलिस को की गई थी।

अब फिर पुलिस ने हथवाला गांव निवासी राममेहर की पत्नी और सतीश सहित 35 अन्य के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सब डिवीजन जुलाना के कनिष्ठ अभियंता पवन कुमार ने बताया कि गांव हथवाला में म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत घरों से बाहर मीटर करने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान काफी संख्या में महिला एवं पुरूष मौके पर पहुंचे और कार्य को रूकवा दिया। जिसके बाद इसकी शिकयत जुलाना पुलिस को की गई हैं।

जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि हथवाला गांव में बिजली के मीटर लगाने का काम चल रहा था और ग्रामीणों ने रूकवा दिया। पुलिस ने निगम के जेई की शिकायत के आधार पर दो को नामजद करते हुए 35 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story