कैथल: गीता जयंती के समापन पर शहर में निकली शोभायात्रा
झांकियां से कृष्ण और गीतामय हो गया शहर
कैथल, 23 दिसम्बर (हि.स.)। शनिवार को गीता जयंती के समापन पर शहर में शोभायात्रा निकाली गई। हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत ने सूरजकुंड माता गेट से मंत्रोच्चारण के बीच जिला प्रशासन एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा निकाली गई भव्य नगर शोभा यात्रा को नारियल फोड़कर व झंडी दिखाकर रवाना किया।
भव्य शोभा यात्रा में जहां धार्मिक संस्थाओं ने अध्यात्मिक दृष्टिकोण से झांकियां शामिल की थी, वहीं विभिन्न विभागों द्वारा भी योजनाओं की जानकारी को प्रदर्शित करती हुई झांकियां शामिल की गई। महिलाओं ने पूरी भक्ति भावना से सिर पर कलश रखकर नगर कीर्तन किया। वहीं स्कूली बच्चों ने हाथो में गीता के श्लोकों की पट्टियां लेकर आमजन मानस को भक्ति में रंगने का कार्य किया। शोभा यात्रा को झंडी दिखाने के अवसर पर जिला प्रशासन की और से एसडीएम कपिल कुमार, नायब तहसीलदार आशीष, डीआईपीआरओ कृष्ण कुमार ने हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत को स्मृति चिन्ह, शॉल आदि देकर सम्मानित किया।
नगर शोभा यात्रा में रथों पर सवार संत महात्माओं की अगुवाई में बैंड, महिलाओं की कलश यात्रा, स्कूली विद्यार्थी श्लोक लिखी पट्टिकाएं लेकर गीता का संदेश दे रहे थे। इस मौके पर राजेंद्र खुराना, रामकिशन, सुभाष नारंग, नरेंद्र निझावन, रामकुमार गर्ग, एडवोकेट दिनेश पाठक, एडवोकेट शक्ति सौदा, सचिव रामजी लाल, बीरबल दलाल, सुषम कपूर, इंद्रजीत सरदाना, प्रदीप शर्मा, अशोक भारती, सतीश भारद्वाज, विरेंद्र बत्तरा, पवन शर्मा, विकास शर्मा, सोहन ढुल, सुभाष कथुरिया, अशोक आर्य, महेंद्र खन्ना, राजीव लाटका, राजकुमार मुखिजा, साधु समाज व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।