झज्जर: दो दिवसीय खेलो इंडिया जूनियर वूमन्स स्वीमिंग सीरीज 29 मार्च से

झज्जर: दो दिवसीय खेलो इंडिया जूनियर वूमन्स स्वीमिंग सीरीज 29 मार्च से
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: दो दिवसीय खेलो इंडिया जूनियर वूमन्स स्वीमिंग सीरीज 29 मार्च से


चैम्पियंस एक्वेटिक एकेडमी के स्पोर्टस कॉम्पलेक्स बहादुरगढ़ में ओलम्पिक स्टैंडर्ड का स्वीमिंग पूल भी है तैयार

-नौ प्रदेश और यूटी से 100 से ज्यादा महिला तैराक लेंगी प्रतियोगिता में भाग

झज्जर, 27 मार्च (हि.स.)। खेलो इंडिया जूनियर वूमन्स स्वीमिंग सीरिज का आयोजन 29 से 30 मार्च तक एचएल सिटी बहादुरगढ़ में होगा। यहां ओलम्पिक साइज का नया स्वीमिंग पूल बनकर तैयार हो गया है। चैम्पियंस एक्वेटिक एकेडमी स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में 50 मीटर का ओलम्पिक साईज स्वीमिंग पूल रिकॉर्ड टाईम में बनकर तैयार हुआ है।

भारतीय तैराकी संघ के उपाध्यक्ष और हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि बहादुरगढ़ में पहली बार नेशनल लेवल की तैराकी प्रतियोगिता हो रही है। भारतीय तैराकी संघ और भारतीय खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्तवाधान में महिला तैराकी को बढ़ावा देने के लिए जूनियर वूमन्स स्वीमिंग सीरीज करवाई जा रही है। इसी कड़ी में 29 से 30 मार्च तक नौ प्रदेशों की 100 से ज्यादा तैराक यहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। प्रतियोगिता का शुभारम्भ भारतीय तैराकी संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री और एचएल सिटी के निदेशक राकेश जून और जीडी गोयनका स्कूल की निदेशिका शैलजा जून करेगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली, पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड,जम्मू कश्मीर और लद्दाख से महिला तैराक इस प्रतियोगिता में भाग लेने आएंगी।

अनिल खत्री ने बताया कि सभी तैराक अंडर 15 और अंडर 18 आयु वर्ग के फ्री स्टाइल, बैकस्ट्रॉक, ब्रैस्टस्ट्रॉक, बटरफ्लाई और इंडिविजुएल मेडले इवेंट में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के हर इवेंट में पहले पांच स्थानों पर आने वाली प्रतिभागियों को नकद ईनाम भी दिया जाएगा। पहले स्थान पर आने वाली तैराक को 6 हजार, दूसरे स्थान के लिए पांच हजार, तीसरे के लिए चार हजार, चौथे के लिए 3 हजार और पांचवे स्थान पर आने वाली तैराक को 2 हजार का ईनाम और प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story