सोनीपत: ओलंपियन किरण पहल का गांव पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: ओलंपियन किरण पहल का गांव पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत


-ओलंपिक का सफर संघर्ष

की डगर, किरण है आशा की किरण: देवेंद्र कादियान

सोनीपत, 12 अगस्त (हि.स.)। पेरिस ओलंपिक में संघर्ष के बावजूद पदक से चूकी किरण पहल स्वदेश

पहुंची। उसके पैतृक गांव गुमड़ में उसका शानदार स्वागत किया गया। ढोल-नगाडा़ें के साथ

उनके स्वागत का काफिला जीटी रोड से गुमड़ तक पहुंचा।

सोनीपत जिले के उपमंडल गन्नौर के गांव गुमड़ ग्राम सचिवालय

में एथलीट किरण पहल को ग्रामीणों ने एक लाख रुपए व कोच आशीष छिक्कारा को 11 हजार रुपए

की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। गांव में आते ही मां माया देवी ने बेटी का तिलक

लगाकर अभिनंदन किया और बेटी के सिर पर हाथ रखकर आगे बढ़ने का आशीर्वाद किया।

भाजपा युवा नेता देवेंद्र कादियान ने किरण पहल को माला पहनाकर

कर स्वागत किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। कादियान ने कहा कि ओलंपिक का सफर

एक संघर्ष भरी डगर है, किरण महिलाओं के लिए आशा की किरण है। ओलंपिक तक का सफर आसान

नहीं होता है। किरण पहल ने ओलंपिक में अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाने का भरसक प्रयास किया

है, लेकिन वह किसी न किसी कारण से मेडल से चूक गई है। किरण के अंदर खेल में आगे बढ़ने

का जोश जुनून और जज्बा है। अगले ओलंपिक में देश की झोली में पदक डालेगी।

एथलीट किरण पहल ने कहा कि ओलंपिक में पहली बार भागीदारी रही

है। थोड़ी बहुत कमी रही है, जो वह अगले ओलंपिक तक दूर करने के साथ मेडल जीतने को लेकर

मेहनत करेंगी। इस अवसर पर पूर्व सरपंच रविंद्र पहल, कुलदीप शर्मा, महावीर शर्मा, पूर्व

सरपंच लोकेश गोस्वामी, रविंद्र कुमार, हर्ष पांची गुजरान, नरेंद्र यादव, सरपंच गुरमेल,

कुलदीप कोच, शिव शर्मा, शमशेर सैनी पार्षद, श्रीपाल कोच, इंद्र सिंह, साहब सिंह, देवेंद्र

कोच, सोनू, नवीन, दीपांशु जांगड़ा आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story