जींद: जयपुर के परिवार पर अलवर के परिवार ने किया हमला, चार घायल

जींद: जयपुर के परिवार पर अलवर के परिवार ने किया हमला, चार घायल
WhatsApp Channel Join Now
जींद: जयपुर के परिवार पर अलवर के परिवार ने किया हमला, चार घायल


जींद, 25 अप्रैल (हि.स.)। गांव भैरवखेड़ा के निकट फूड प्वांयट पर गुरुवार को पुरानी रंजिश के चलते गाड़ी सवार राजस्थान के लोगों ने खाना खा रहे राजस्थान के दूसरे परिवार पर बिंडे तथा तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए। जुलाना थाना पुलिस ने घायल पक्ष की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मारपीट करने, तेजधार हथियार से हमला करने, गाड़ी से तोड़ फोड़ करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

सुमेर नगर जयपुर निवासी विधा चौधरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश में घूमने गई हुई थी। वापसी के दौरान उन्हें खाना खाने के लिए गांव भैरवखेड़ा के निकट नेशनल हाईवे 152डी पर बने फूड प्वायंट पर गाड़ी रोक दी। जब वे फूड प्वायंट की तरफ बढ़ रहे थे तो उसी दौरान अलवर राजस्थान निवासी अंजना दीवान भी परिवार के साथ गाड़ी में वहां पहुंच गई। अंजना दीवान के साथ उनकी पुरानी रंजिश चली आ रही है। उसी दौरान अंजना दीवान व उसके परिजनों ने उन पर बिंडों तथा तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें उसे, उसकी बेटी गुंजन, बेटे बलवंत, जानकार निकिता को चोटें आई।

आरोपितों ने उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ डाले। मारपीट होते देख अन्य लोग वहां पर पहुंच गए और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपित अपनी गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए। जुलाना थाना के जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने विधा चौधरी की शिकायत पर अलवर निवासी अंजना दीवान, दीपक पहलवान, सोनू चौहान, हरजिंद्र, अजय के खिलाफ मारपीट करने, तोडफ़ोड़ करने समेत विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story