हिसार : शराब ठेकेदार की हत्या के पीछे पुरानी रंजिश व गैंगवार का अंदेशा
पुलिस ने पांच नामजद सहित 10 पर दर्ज किया हत्या का केस
मृतक के परिजनों ने किया पोस्टमार्टम से इनकार, पुलिस के समझाने पर माने
हत्या के बाद काला खैरमपुरिया के नाम से इंस्टाग्राम पर डाली पोस्ट, पुलिस कर रही जांच
हिसार, 2 दिसंबर (हि.स.)। सदर क्षेत्र के गांव खरड़ अलीपुर में शराब ठेकेदार विकास उर्फ केसी की हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है। मामले को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के चचेरे भाई की शिकायत पर पांच नामजद युवकों सहित लगभग 10 युवकों पर हत्या का केस दर्ज किया है।
इससे पहले शनिवार को नागरिक अस्पताल में विकास के परिजनों ने उसका पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया। वे आरोपितों की तुरंत गिरफ्तारी व अब शिकायतकर्ता को शस्त्र लाइसेंस देने की मांग कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाया कि होमगार्ड ट्रेनिंग व अन्य प्रक्रिया पूरी करके शस्त्र लाइसेंस के लिए अप्लाई करो, उन्हें कोई ऐतराज नहीं है वहीं आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस घटना के बाद से ही छापेमारी कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने किसी अपराध के आरोपितों को पकड़ना पुलिस का कर्तव्य है। काफी नानुकर के बाद परिजन पोस्टमार्टम को राजी हुए, जिस पर देर सायं पोस्टमार्टम हुआ।
खरड़ अलीपुर में शुक्रवार देर रात हुए इस मर्डर के पीछे गैंगवार का अंदेशा जताया जा रहा है। आरोपितों ने मृतक विकास पर ताबतोड़ फायरिंग की और लगभग एक दर्जन से ज्यादा गोलियां उस पर दागी ताकि वह बचने न पाए। ठेकेदार विकास के दो साथी भी इस वारदात में गोलियां लगने से घायल हुए हैं। गांव में यह भी चर्चा चल रही है कि कुछ वर्ष पहले गांव में एक युवक की हत्या की कोशिश हुई थी। उस वारदात में विकास समेत तीन लोगों का नाम सामने आया था। उस वक्त तो पंचायती तौर पर समझौता हो गया लेकिन आरोपी रंजिश रख कर बैठे थे। इसी का बदला लेने को इस वारदात के पीछे जोड़कर देखा जा रहा है। विकास को चर्चित थुराना गैंग के सरगना बिट्टू पहलवान का भी करीबी माना जाता है।
खरड़ अलीपुर गांव में भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का तीन दिसंबर को आयोजन किया जाना था। शराब ठेकेदार विकास की हत्या करने के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल है। इसके चलते सरपंच सुभाष ने कार्यक्रम को रायपुर गांव में रखने का प्रस्ताव रखा है। इस बारे में संबंधित विभाग को पत्र लिख निवेदन किया है।
शराब ठेकेदार की हत्या गैंगवार का परिणाम है या अन्य किसी रंजिश का हिस्सा, यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा लेकिन हत्या के बाद इंस्टाग्राम पर डाली एक पोस्ट काफी चर्चा में है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। इंस्टाग्राम पर काला खैरमपुरिया के नाम से इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली गई है। इसमें उसने लिखा है कि राम-राम सारे भाइयां न, जो खरड़ अलीपुर में मर्डर करा है, वो अपने भाई सन्नी अलीपुरिया का एंटी था और इस भाई का नुकसान भी करवा रहा था। जो खरड़ गांव में हमारे दो-तीन दुश्मन हैं और हमारे भाइचारे के खिलाफ हैं, उनसे जल्द मुलाकात करेंगे। जय बाबा की...जय श्री राम।
पुलिस ने इस मामले में मृतक शराब ठेकेदार विकास उर्फ केसी के चचेरे भाई जितेन्द्र की शिकायत पर हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। शिकायत के अनुसार शुक्रवार रात को घटना के समय जितेन्द्र गांव के सफेद कुएं पर अपने दोस्तों अलीपुर निवासी नरेश, सुरेन्द्र व सविन्द्र के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था। उसी समय वहां पर विकास उर्फ केसी अपनी किया गाडी में अपने दोस्तों के साथ आया। गाडी को विकास उर्फ केसी चला रहा था व उसके साथ हमारे गांव के सोनू उर्फ मोलङ व अजय उर्फ हनुमान बैठे थे। जब विकास उर्फ केसी ने अपनी गाड़ी कुएं के पास रोकी तो दो बाइक सवार पर छह लड़के व एक गाडी वहां आई जो थोडी दूरी पर रुक गई। गाड़ी में चार-पांच अन्य लड़के भी बैठे थे। बाइक पर सवार चार लडकों ने नीचे उतरकर अपने हाथों में लिए हुए पिस्तोलों से विकास पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी और धमकी दी कि अगर कोई आगे आया तो उसे भी जान से मार देंगे।
उन्होंने विकास के दोस्त सोनू उर्फ मौलड व अजय उर्फ हनुमान भी गोलियां मारी है। उसका कहना है कि अलीपुर के ही सत्यदीप उर्फ मिश्रा व रविन्द्र उर्फ सोनू के साथ पुरानी रंजिश चल रही थी। जिस कारण ये दोनों विकास उर्फ केसी को जान से मारने की धमकी देते थे और उन्होंने ही विकास उर्फ केसी की हत्या की साजिश रचकर सन्नी गुज्जर, अंकित, सागर उर्फ बच्ची, काला खैरमपुरिया, आशीष उर्फ लालू व एक अन्य बाइक के अलावा गाड़ी में बैठे 4-5 अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर विकास उर्फ केसी की हत्या की है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।