सोनीपत: मतदान के लिए वृद्धों में दिखा जोश

सोनीपत: मतदान के लिए वृद्धों में दिखा जोश
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: मतदान के लिए वृद्धों में दिखा जोश


-गोपालपुर की 98 वर्षीय धनपति ने डाला वोट

-92 वर्षीय सत्यनारायण शर्मा वोट डालने पहुंचे

सोनीपत, 25 मई (हि.स.)। सोनीपत में चुनाव पूरा शांति शांति के साथ हुआ इसमें कुछ अच्छे उदाहरण देखने को मिले हैं शनिवार चुनाव के महापर्व पर वोट डालने के लिए वयोवृद्ध बूथ पर पहुंचे। महिलाओं में भी काफी उत्साह देखने को मिला।

खरखौदा के गांव गोपालपुर में 98 वर्षीय धनपति देवी अपने पौत्र के साथ वोट डालने पहुंची। इसी तरह से थाना कलां गांव की 93 वर्षीय बुजुर्ग महिला गंगा देई वोट डालने बूथ पर पहुंची। गोपालपुर में बीमारी से पीड़ित महिला चेष्टा भी वोट डालने के लिए पहुंची। इसी तरह से थाना कलां गांव में महिला कांता अपनी दो महीने की पौत्री यशस्वी के साथ वोट डालने के लिए मतदाता केंद्र में आई।

शहर सोनीपत के सेक्टर 14 के सत्यनाराण शर्मा अपने पुत्र नरेंद्र भारतीय के साथ बूथ नंबर 39 पर वोट डालने आए स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के बाद भी वे व्हीलचेयर पर मतदान करने के लिए आए। उन्होंने संदेश में कहा कि वे मोदी के फेन है उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते देखना चाहता हूं इसलिए अपने एक वोट का उनको दान करने आया हूं।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story