सोनीपत: शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आए वृद्ध की मौत
सोनीपत, 8 फरवरी (हि.स.)। सोनीपत में गन्नौर बीएसटी आरओबी के पास गुरुवार की दोपहर रेलवे ट्रैक पार करते समय एक 70 वर्षीय वृद्ध शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान के प्रयास किए। मृतक की पहचान जफरपुर गांव के रहने वाले रामचंद्र के रूप में हुई। जीआरपी चौकी प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि रामचंद्र गन्नौर शहर में किसी काम से आया था। रेलवे लाइन क्रास करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया। जीआरपी ने शव को देवा संस्था की एंबुलेंस की मदद से पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल भिजवा दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।