हिसार : बाइक पर जा रहे दो भाइयों को तेल टैंकर ने मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : बाइक पर जा रहे दो भाइयों को तेल टैंकर ने मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल


हिसार : बाइक पर जा रहे दो भाइयों को तेल टैंकर ने मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल


हिसार, 9 सितंबर (हि.स.)। जिले के हांसी से डाटा गुराना रोड पर गांव जग्गाबाड़ा के समीप एक टैंकर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए तथा बाइक सवार दो युवकों में से एक बाइक सवार 15 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि इस हादसे में दूसरा युवक 18 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार दोनों युवक सगे भाई हैं।

सड़क हादसे में घायल दोनों युवकों को राहगीरों ने उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों मसूदपुर निवासी 15 वर्षीय शिवा को मृत घोषित कर दिया जबकि उसके बड़े भाई सागर की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मसूदपुर निवासी सागर अपने छोटे भाई शिवा के साथ बाइक पर सवार होकर सोमवार दोपहर को हांसी आया था। हांसी में अपना काम निपटाकर वापस अपने गांव मसूदपुर जा रहे थे। जैसे उनका बाइक डाटा गुराना रोड स्थित जग्गाबाड़ा गांव के समीप पहुंचा तो सामने से आ रहे तेल टैंकर के साथ उनका एक्सीडेंट हो गया जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक टैंकर को मौके पर छोड़ वहां से फरार हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story