हिसार: चुनाव ड्यूटी की मानदेय राशि उपलब्ध करवाने में देरी करने पर नपेंगे अधिकारी

हिसार: चुनाव ड्यूटी की मानदेय राशि उपलब्ध करवाने में देरी करने पर नपेंगे अधिकारी
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: चुनाव ड्यूटी की मानदेय राशि उपलब्ध करवाने में देरी करने पर नपेंगे अधिकारी


मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ मतगणना स्टाफ का प्रथम रेंडमाइजेशन

हिसार, 28 मई (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने कहा है कि चार जून को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से मतगणना कार्य संपन्न करवाया जाएगा। इस उद्देश्य को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तमाम पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। वे मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल में आयोजित अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हिसार संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है। इसके लिए उन्होंने चुनाव ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि इसी प्रकार से चार जून को होने वाले मतगणना कार्य को भी संपन्न करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हिसार संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नौ विधानसभा क्षेत्रों में से सात विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना का कार्य यहां के महावीर स्टेडियम एवं पंचायत भवन में किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग मतगणना केंद्र स्थापित किए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगाना सुनिश्चित करें। सभी मतगणना केंद्रों पर पर्याप्त, स्वच्छ, ठंडा पेयजल व निर्बाध बिजली की आपूर्ति व मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था होनी चाहिए। इन व्यवस्थाओं के अलावा मतगणना केंद्रों पर फायर ब्रिगेड तथा एंबुलेंस की गाड़ी डॉक्टरों सहित उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटा जा सके।

सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने बताया कि 4 जून को सुबह 8 बजे मतों की गणना का कार्य शुरू होगा। हर मतगणना केंद्र में 14-14 टेबलें लगाई जाएंगी। मतगणना टीमों का भी गठन कर लिया गया है। मतगणना कार्य को निर्बाध तरीके से संपन्न करवाने के लिए कुछ मतगणना टीमें रिजर्व भी रखी गई हैं। इनके अलावा माइक्रो ऑब्जर्वरों की ड्यूटी भी मतगणना केंद्र में निर्धारित कर दी गई है। पोस्टल बैलट मतों की गणना के लिए 14 टेबल लगाई जाएंगी। इनके लिए भी मतगणना टीमों का गठन कर लिया गया है प्रत्येक टीम में चार सदस्यों को रखा गया है। प्रथम प्रशिक्षण शिविर 30 मई को गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय स्थित चौधरी रणबीर सिंह ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा। बैठक में एसीयूटी कनिका गोयल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी जयवीर यादव, मोहित महाराणा, प्रवीण कुमार, अजय चोपड़ा, नरेंद्र सिंह, चेतना चौधरी, पोस्टल बैलट नोडल अधिकारी राजेश खोथ, चुनाव तहसीलदार जगदीप मान, डीआईओ अखिलेश सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story