हिसार : शिकायत के बाद हरकत में आए अधिकारी, लिए सड़क के सेंपल

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : शिकायत के बाद हरकत में आए अधिकारी, लिए सड़क के सेंपल


हिसार, 13 जनवरी (हि.स.)। हांसी जिले में तोशाम

चुंगी से क्रांति चौक तक दो करोड़ 41 लाख रुपए की लागत से बनी सड़क के निर्माण कार्य

में अनियमितताओं की शिकायतें मिलने के बाद मंगलवार काे नगर परिषद प्रशासन हरकत में आया। परिषद ने

अनियमितताओं वाले स्थानों से सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए भेजा। कार्यकारी अभियंता

विक्की कुमार को इसी जांच सौंपी गई है।

इस संबंध में एडवोकेट जोगिंद्र ने शिकायत की थी।

उन्होंने मंगलवार काे आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में गंभीर अनियमितताएं बरती गई हैं। उनके अनुसार,

निर्माण में इस्तेमाल की गई सामग्री की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं है, मटेरियल

का अनुपात सही नहीं रखा गया और सड़क की मोटाई भी तय मानकों से कम है। जोगिंद्र ने कहा

कि पहली परत (बेस/वापसी लेयर) में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है।इन शिकायतों

के आधार पर, नगर परिषद की टीम ने मंगलवार को शिकायतकर्ता द्वारा बताए गए स्थानों से

नमूने (सैंपल) एकत्र किए। इन नमूनों को अब जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है।

एडवोकेट जोगिंद्र ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने

सड़क निर्माण से संबंधित टेंडर की जानकारी पिछले डेढ़ साल से मांगी है, लेकिन उन्हें

अभी तक यह उपलब्ध नहीं कराई गई है। इससे परियोजना की पारदर्शिता पर सवाल उठते हैं।

नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता और जांच प्रभारी विक्की कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने

के बाद शिकायतकर्ता की मौजूदगी में सैंपलिंग करवाई गई है। उन्होंने कहा कि नमूनों को

लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा और रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

टेंडर से संबंधित जानकारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस विषय में फिलहाल कोई

जानकारी नहीं है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि करोड़ों रुपए के इस

सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी हुई है या नहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story