झज्जर: भाविप के प्रांतीय अधिवेशन में बहादुरगढ़ की दोनों शाखाएं हुई सम्मानित
झज्जर, 17 मार्च (हि.स.)। भारत विकास परिषद हरियाणा मध्य प्रांत के रविवार को रोहतक में हुए प्रांतीय अधिवेशन में परिषद की बहादुरगढ़ शाखा और विवेकानन्द शाखा बहादुरगढ़ को नियमित रूप से जन हितैषी गतिविधियां चलाने के लिए सम्मानित किया गया। अधिवेशन में भाग लेकर लौटे परिषद की बहादुरगढ़ इकाइयों के पदाधिकारियों ने तमाम सदस्यों के साथ अधिवेशन में हुई गतिविधियों की जानकारी सांझा की।
झज्जर के झज्जर जिला समन्वयक सतीश शर्मा ने बताया कि भाविप के प्रांतीय अधिवेशन में बहादुरगढ़ शाखा और विवेकानन्द शाखा को सदस्यता वृद्धि, स्वास्थ्य, सामाजिक व अन्य क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करने पर परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष विनीत गर्ग, क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव महेन्द्र शर्मा, प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता व प्रांतीय महासचिव विजय रोहिल्ला ने स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। प्रांतीय प्रकल्प संयोजक मूल चन्द जोशी, जिला समन्वयक झज्जर सतीश शर्मा, बहादुरगढ़ शाखा के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, कोषाध्यक्ष एमएस भाटी, मुकेश बन्सल, रमेश गुप्ता, सन्दीप अग्रवाल, अंजलि गुप्ता ने शाखा का प्रतिनिधित्व कर पुरस्कार प्राप्त किया। विवेकानन्द शाखा की ओर से शाखा अध्यक्ष सुनील बन्सल उपाध्यक्ष गजेन्द्र यादव व उपाध्यक्ष संजय मितल ने पुरस्कार प्राप्त किया।
प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता और प्रांतीय महासचिव ने दोनों शाखाओं द्वारा कराए जा रहे सेवा व संस्कार कार्यों की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी समाजहित में बढ़-चढ़कर सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित भी किया। गौरतलब है कि दोनों शाखाओं ने अपने-अपने क्षेत्र में गौ ग्रास सेवा, निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर, गुरुवन्दन छात्र अभिनन्दन समारोह, भारत को जानो प्रतियोग़िता व एकल गीत प्रतियोगिता और एनीमिया कैम्प के सफल आयोजन किए हैं। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष योगेश कौशिक, प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रवीण सिंघल सहित अन्य पदाधिकारियों ने दोनों शाखाओं के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।
हिन्दूस्थान समाचार/शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।