‘हमारा प्यार हिसार’ के सदस्यों ने दीवार को कलाकृतियों से सजाया

WhatsApp Channel Join Now
‘हमारा प्यार हिसार’ के सदस्यों ने दीवार को कलाकृतियों से सजाया


हिसार, 14 जुलाई (हि.स.)। वर्षा ऋतु आ चुकी है और शहर की दीवारों को सुंदर बनाने के अभियान के तहत ‘हमारा प्यार हिसार’ की टीम ने वर्षा ऋतु के स्वागत के लिए विद्युत नगर दीवार पर अपने पेंटिंग अभियान को आगे बढ़ाया। पिछले कुछ हफ़्तों में संस्था के सदस्यों ने दीवार को सफ़ेद बेस बनाने का कार्य किया था। फिर दो हफ़्ते से रंग बिरंगी कलाकृति बनायी जा रही है।

ग्रुप के वरिष्ठ आर्टिस्ट हरीशचन्द्र ने बेहतरीन आउटलाइन बना दी जिसमें रविवार को ग्रुप के सदस्यों ने बहुत ही सुंदर अनेक रंगों के फूलों और हरी पत्तियों की कलाकृति बनाई और उनमे आकर्षक रंग भरे। आने जाने वाले राहगीरों ने सभी सुंदर कलाकृतियों को सराहा। अभियान में डॉ. सुरेन्द्र गर्ग, प्रो. हरीश भाटिया, डॉ. राज वर्मा, राजेंद्र गहलोत, त्रिलोक बंसल, मनीष गोयल, दिनेश बंसल, सत्येंद्र यद्धुवंशी, डॉ. विजय कादियान, प्रवीण अग्रवाल, मनदीप पूनिया, रमेश कुमार, अश्वनी, निपुण अग्रवाल, अंकित गर्ग, ध्रुव सिंगला, दिव्यम, डॉ. हरिशंकर सिंघा, मनोज, कमल भाटिया, शकुंतला रहेजा, ममता छाबड़ा, पायल सिंघा, काशवी, इप्सिता, रिमचा, रिया, मेघा, मन्नत ढिल्लो व अभिमन्यु आदि शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story